England vs Pakistan, 2nd T20I : Babar breaks Kohli's record of highest T20I average | वनइंडिया हिंदी

2020-08-30 1,565

Babar Azam breaks another record of Team India skipper Virat Kohli. Babar Azam has now the highest T20I batting average in the world. Babar Azam surpassed average of Virat Kohli (50.80). Also, This Young gun from pakistan completed 1500 T20I runs in just 39 innings, joint fastest in T20I cricket with Aaron Finch and Virat Kohli. Babar Azam scored 56 runs against England at manchester in 2nd T20I match of Three match T20I Series. He also completed his 14th fifty in T20I cricket.

पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हाँ, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का सबसे ज्यादा औसत था. पर अब उससे बेहतर बाबर आजम का है. विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एवरेज 50.80 का है. जबकि अब बाबर आजम का 50.90 का हो गया है. ये किसी भी बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं, बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

#BabarAzam #ViratKohli #ENGvsPAK